On JEE-NEET, Subramanian Swamy said- Students' condition is like Draupadi, will Krishna become CM?

    Loading

    नई दिल्ली: केंद्र को हर मोर्चे पर आड़े हाथ लेने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy Attacks Modi Govt ) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। स्वामी ने अपनी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि वह हर पहलु पर विफल रही है। दरअसल स्वामी का यह बयान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) से मुलाकात के बाद आया है। 

    ज्ञात हो कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार इकोनॉमी, सीमा सुरक्षा, विदेश नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा जैसे मसलों पर विफल रही है। साथ ही स्वामी ने अफगानिस्तान संकट से निपटने के लिए केंद्र के कदम को भी असफलता ही करार दिया है। 

    सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट-

    स्वामी ने पेगासस डेटा सुरक्षा के उल्लंघन को लेकर भी केंद्र को ही दोषी ठहरा दिया है। इससे पहले स्वामी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। स्वामी ने ममता की तुलना जयप्रकाश नारायण, मोरारजी देसाई, राजीव गांधी, चंद्रशेखर और पीवी नरसिम्हा राव जैसे दिग्गज नेताओं से करते हुए कहा कि इन लोगों की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है।