Varun Gandhi
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार अब BJP सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Posetive) हो गए हैं। बता दें कि वे बीते  तीन दिनों से से पीलीभीत में चुब्नाव प्रचार कर रहे थे । इसके पता लगने के बाद वे खुद पृथकवास पर चके गए हैं। साथ ही उन्होंने अपने से मिलने वालों से जरुर अपना टेस्ट करने को कहा है ।

    आज इस बाबत बाकायदा उन्होंने एक ट्वीट करके जानकारी दी। गौरतलब हैं कि वे बीते 3 दिनों से उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में चुनाव  प्रचार कर रहे हैं। पता हो किपिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए, जो पिछले 224 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है, जो करीब 197 दिन में सर्वाधिक है। देश में पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,83,790 हो गई है। ओमीक्रोन के 3,623 मामलों में से 1,409 लोग या तो देश से बाहर चले गए हैं या स्वस्थ हो गए हैं।

    इस आपात स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी काफी सतर्क हैं। सरकारी सूत्रों कि मानें तो वह आज शाम 4:30 बजे देश में मौजूदा कोविड-19 महामारी की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक (Meeting) करेंगे।