
पटना: बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीजेपी पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार ने बीजेपी की रणनीति काम नहीं आएगी। जैसे महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में उलट फेर हुआ है वैसे बिहार में नहीं होने वाला है। दरअसल बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) सिंह के एक बयान पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी है। जिसमें कहा गया है कि बिहार में भी महाराष्ट्र की तरह सरकार बदल जाएगी।
भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपने एक बयान में कहा है कि महाराष्ट्र में विधायकों और सांसदों का सरकार से विश्वास उठ जाने के बाद जो कुछ हुआ, उसी तरह बिहार में भी विधायक और सांसद का नीतीश कुमार से विश्वास उठ रहा है। आने वाले समय में उनके सभी विधायक और सांसद उन्हें छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे।
Bihar, Patna | BJP's Maharashtra strategy didn't work in Bihar before too. When it didn't work then how will it work now?: Deputy CM Tejashwi Yadav on BJP MP Pradeep Kumar Singh's remark https://t.co/E11MXeczxS pic.twitter.com/gruoa2wDZj
— ANI (@ANI) January 17, 2023
बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के बयान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की महाराष्ट्र रणनीति बिहार में पहले भी काम नहीं आई थी। तब नहीं चला तो अब कैसे चलेगा?
बता दें कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर सरकार बनाई है। एकनाथ शिंदे की अगुवाई में विधायकों ने उद्धव का साथ छोड़कर बीजेपी को समर्थन दे दिया जिससे उद्धव की सरकार गिर गई। इसी को लेकर बीजेपी सांसद ने प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में भी यही स्थिति होगी।