मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली HC पहुंचे BJP के सुब्रण्यम स्वामी, ये है आरोप

    Loading

    नई दिल्ली. दोपहर की बड़ी खबर के अनुसार, BJP के पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने अब केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। इसके साथ ही स्वामी का दावा है कि, केंद्र सरकार ने अभी तक उनके आवास पर अब तक कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की है। 

    मामले पर स्वामी के वकील ने याचिका में कहा है कि, सरकार ने उनके सरकारी आवास के पुन: आवंटन की मांग वाली एक याचिका की सुनवाई के दौरान निरंतर सुरक्षा का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक ऐसी कोई भी पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई है। अब इस केस की सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी।

    बता दें कि इसके पहले बीते सितम्बर को दिल्ली हाईकोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी को सरकारी आवास खाली करने का निर्देश दिया था। तब दिल्ली हाईकोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी से कहा था कि वह 6 हफ्ते में सरकारी आवास खाली करें।

    दरअसल सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर टाइप 7 बंगला रियल अलॉट करने की मांग की थी। तब सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका में अपनी जेड सिक्योरिटी का हवाला देते हुए इसी बंगले को री-अलॉट करने की मांग रखी थी।