BKU President Naresh Tikait appealed to the government, said - start talks with farmers on agriculture law
File

    Loading

    मुजफ्फरनगर (उप्र): भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kissan Union) के अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने केंद्र सरकार से तीन कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) का विरोध कर रहे किसानों (Farmers) से बातचीत करने की अपील की। मोरना गांव में बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान टिकैत ने कहा कि भाजपा (BJP) नीत केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं को ऐसे समय में नजरअंदाज कर रही है जब वे पिछले करीब एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं।

    उन्होंने सरकार पर समस्याओं को सुलझाने में गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर यही स्थिति रही तो किसान आंदोलन जारी रखेंगे।

    टिकैत लखीमपुर खीरी घटना में मारे गए किसानों की अस्थियों के विसर्जन में शामिल होने के लिए जिले में थे। यह अनुष्ठान बुधवार को शुक्रताल में गंगा मे विसर्जन के साथ हुआ।