Corona Vaccine Updates : Bahrain also approved Indias Covaccine, allowed for emergency use in the country
File

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच भारत बायोटेक ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है। जिसके तहत कोवैक्सीन का बूस्टर डोज कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन और डेल्टा वेरियंट के प्रभावों को पूरी तरह निष्क्रिय कर देता है। 

    कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि, किए गए परीक्षण में सामने आया है कि भारत बायोटेक की निर्मित कोवैक्सीन COVAXIN( BBV152) की बूस्टर डोज  SARS-CoV-2 के डेल्टा और ओमीक्रॉन वेरिएंट को पूरी तरह निष्क्रिय कर देता है। 

    तीन दिन बुखार नहीं तो करें डिस्चार्ज करें 

    बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मरीजों को लेकर बड़ा निर्देश दिया है। जिसके तहत जिस मरीज को तीन दिन तक लगातार बुखार नहीं आया उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, “लगातार 3 दिनों तक सकारात्मक और गैर-आपातकालीन परीक्षण से कम से कम 7 दिनों के बाद माइल्ड केस हैं, उन्हें डिस्चार्ज से पहले परीक्षण की कोई आवश्यकता नहीं।”

    आगे कहा, “मध्यम मामला – यदि लक्षणों का समाधान होता है, तो रोगी लगातार 3 दिनों तक O2 संतृप्ति> 93% (O2 के बिना) बनाए रखता है.. ऐसे रोगी को छुट्टी दे दी जाएगी।”

    एक दिन में आए 1,94,720 नये मामले 

    देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,94,720 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,60,70,510 हो गई है, जिनमें 4,868 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,55,319 दर्ज की गई, जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है। साथ ही, 442 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है।

    ओमीक्रोन के कुल 4,868 मामलों में से 1,805 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,281 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले सामने आए हैं।