
जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कठुआ (Kathua) जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बुधवार को एक मादक पदार्थ तस्कर को मार गिराया। उसके पास से करोड़ों रुपये की 27 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद हुई है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना सीमा चौकी (बीओपी) हीरानगर सेक्टर के पंसार क्षेत्र की है।
27 kg heroin worth approximately Rs 135 crores seized, one smuggler killed in Hiranagar sector of Kathua in Jammu and Kashmir: Border Security Force (BSF)
— ANI (@ANI) June 23, 2021
बीएसएफ कर्मियों ने तस्कर को सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश करते देखा और तभी उसे चेतावनी दी लेकिन वह माना नहीं और वहां से भागने लगा। इसके बाद कर्मियों को गोली चलानी पड़ी। तस्कर की पहचान अभी नहीं हो पाई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये से अधिक कीमत होने का अनुमान है। प्रवक्ता ने बताया कि 23 जनवरी को बीएसएफ को 150 मीटर की एक भूमिगत सुरंग का पता चला था, जिसे बीओपी पंसार क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद देने के लिए बनाया गया था।