
नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रैन दुर्घटनाग्रस्त (Coromandel Express Train Accident) हो गई है। यह ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के 18 कोच पटरी से उतर गए। इन डिब्बों में भरी संख्या में यात्री फंसे हुए है। स्थानीय लोग उन्हें निकलने की कोशिश कर रहे है। मीडिया खबरों के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 50 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। जबकि मौतों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, ओडिशा के बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर ये ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। मालगाड़ी से टकराने के बाद स्लीपर के 3 कोच छोड़कर बाकी के डिब्बे पटरी से उतर गए। खबरों के मुताबिक, इन डिब्बों की संख्या 18 बताई जा रही है। इन डिब्बों में भारी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए स्थानीय लोग ही जुट गए हैं।
Coromandel Express meets with an accident after hitting a goods train near Bahanaga Station in Balasore. More details are awaited. pic.twitter.com/QquUn51q3y
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2023
इस हादसे में अब तक कितना नुकसान हुआ है इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि कोरोमंडल ट्रेन का बड़ा नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि खराब सिग्नल की वजह से ये दोनों गाड़िया एक ही पटरी पर आ गई जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हुआ है।