Building Collapse : Building collapses in Kolkata, West Bengal, two dead including three-year-old girl
Photo:ANI

    Loading

    कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हो रही भारी बारिश (Rain) के बीच दर्दनाक हादसा हुआ है। कोलकाता में एक इमारत गिर गई (Building Collapse) जिसमें एक 3 साल की बच्ची (Child) और एक महिला (Woman) की मौत (Death) हो गई है। घटना कोलकाता के अहिरीटोला स्ट्रीट में हुई है। बुधवार को यहां अचानक एक इमारत गिर गई। 

    घटना के बाद फौरन बचाव दल मौके पर पहुंचा है और राहत और बचाव कार्य में जुट चूका है। बताया जा रहा है कि, बिल्डिंग दो मंज़िला थी और इमरत खस्ता हाल थी।

    पश्चिम बंगाल के कोलकाता समेत कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है जिससे कई जगह जलभराव हो गया है। एकबलपुर और लेक गार्डन जैसे इलाकों में जलभराव हुआ है। वहीं आईएमडी कोलकाता ने आज भी शहर में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। 

    बंगाल की खाड़ी पर बन रहे कम दबाव के क्षेत्र की वजह से पश्चिम बंगाल के अधिकतर दक्षिणी जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने पिछले दिनों जताया था। आईएमडी ने बताया था कि, इलाके के कुछ जिलों में बुधवार को भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि, म्यांमार तट के करीब चक्रवाती क्षेत्र बनने का भी अनुमान था।