गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits-ANI Twitter)
गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर में  हेलिकॉप्‍टर क्रैश होने के कारण  में चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्‍नी मधुलिका रावत और 11 अन्‍य कर्मियों की जान चली गई थी। इस हादसे के बाद से ही देश में शोक की लहर है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके घर लाया गया। गृहमंत्री अमित शाह ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

    ज्ञात हो कि गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी। बताया जा रहा है कि सुबह 11 से 12.30 बजे तक आम लोग रावत दंपति को श्रद्धांजलि दे सकेंगे। फिर दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक सैन्य अधिकारी श्रद्धांजलि देने आएंगे। दिल्ली के कैंट बराड़ चौक दोपहर 2 बजे उनके पार्थिव शव अंतिम संस्कार के लिए लाया जाएगा। 

    वहीं इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट में ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि दी।

    सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट में ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि दी।

    गौरतलब है कि तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर क्रैश होने से जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक विवेक कुमार, नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल सहित पायलट की जान चली गई थी।