chandigarh-mohali university-mms-viral-of-60-students-8-attempted-suicide

    Loading

    चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां के एक यूनिवर्सिटी (University) में देर रात एक स्टूडेंट ने दूसरी स्टूडेंट्स के नहाते वक्त वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिए। इन वीडियो के वायरल होने के बाद हॉस्टल की 8 छात्राओं ने आत्महत्या करने  की कोशिश की है। 

    वहीं, यह शर्मनाक हरकत सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 2 पर स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। हालत बेकाबू हो गए। इसके चलते पुलिस को इस हंगामे को रोकना पड़ा। 

    मिली हुई जानकारी के मुताबिक, मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में यह घटना हुई है। रात करीब ढाई बजे यूनिवर्सिटी के गेट  पर कई स्टूडेंट पहुंचे और प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया है कि गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक स्टूडेंट ने 60 छात्राओं का नहाते वक्त वीडियो रिकॉर्ड किया। इतना ही नहीं यह वीडियो वो लड़की एक लड़के को भेजती थी।इसके बाद वह लड़का उन वीडियोज को इंटरनेट पर अपलोड करता था।

    वीडियोज सामने आने के बाद स्टूडेंट्स ने काफी हंमागा किया। वहीं, उन्होंने  यूनिवर्सिटी के गेट पर ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, इस मामले की आरोपी स्टूडेंट की पहचान की जा चुकी है। वहीं, पुलिस ने वीडियो बनाने वाली आरोपी छात्रा को हिरासत में ले लिया है। 

    हॉस्टल में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अन्य स्टूडेंट्स के सामने उससे पूछताछ की है। इस दौरन आरोपी स्टूडेंट ने बताया कि, वह लंबे समय से छात्राओं की वीडियो बना रही थी। वहीं, शिमला में रहने वाले एक लड़के को वह यह वीडियोज भेजती थी। हालांकि पुलिस की ओर से फिलहाल किसी तरह के मामला दर्ज होने या गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है।

    इंटरनेट पर जब स्टूडेंट्स ने उनके वीडियोज देखें तो वह काफी घबरा गयी। इस घटना की वजह से हॉस्टल में रहने वाली 8 छात्राओं ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से एक स्टूडेंट की हालात गंभीर है। बाकी लड़कियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।