chandrababu-naidu

चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) से पहले देश के कई बड़े नेता कोरोना की चपेट में आ गए है।

    Loading

    नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) कोरोना की चपेट में आ गए है। उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए बताया कि, वह कोरोना (Covid-19) पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं। 

    उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं हल्के लक्षणों के साथ कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं। जो मेरे संपर्क में आए थे, मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे जल्द से जल्द अपना टेस्‍ट करवाएं। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।‘ 

    चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) से पहले देश के कई बड़े नेता कोरोना की चपेट में आ गए है। हालांकि, पिछले तीन दिनों से कोरोना की रफ़्तार धीमी होगी है। वहीं, राज्य सर्कार भी कोरोना की चैन तोड़ने के लिए नए गाइडलाइन्स लागू कर रही है। दिल्ली में बीते चार दिनों में संक्रमण दर में 50 फीसदी तक की कमी आई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 12527 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।