
गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM CM Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार कम उम्र में विवाह और इस दौरान बच्चे के जन्म को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब राज्य सरकार ने बाल विवाह और कम उम्र में मां बनने की परिपाटी को रोकने के लिए सख्त कानून लाने और यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं का इस्तेमाल करने का फैसला किया है।
हजारों पति अगले 5-6 महीने में होंगे गिरफ्तार
यहां आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा, “हजारों पति अगले पांच से छह महीने में गिरफ्तार होंगे क्योंकि 14 साल से कम उम्र की लड़की के साथ यौन संबंध बनाना अपराध होगा, भले वे वैध तरीके से उसके पति हैं।”
18 साल से कम उम्र की लड़की से शादी करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि लड़कियों के विवाह की कानूनी उम्र 18 साल है और जो इससे कम उम्र की लड़की से शादी करेंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सरमा ने कहा, “कई (जो कम उम्र की लड़कियों से शादी करेंगे) जेल का सामना कर सकते हैं।”
Women shouldn't wait too long for embracing motherhood & the suggested embracing motherhood at the appropriate age is between 22-30 years. It may lead to medical complications, if it delayed. The appropriate age for embracing motherhood is 22-30 yrs: Assam CM Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/icaG4bGAhv
— ANI (@ANI) January 28, 2023
महिलाओं को परिणय सूत्र में बंध जाना चाहिए
मातृत्व पर बोलते हुए सरमा ने कहा कि महिलाओं को मां बनने को लेकर लंबे समय तक प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उम्र बढ़ने पर जटिलताएं बढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि मां बनने की उचित उम्र 22 से 30 वर्ष है।” उन्होंने मुसकुराते हुए कहा कि जिन महिलाओं ने अबतक शादी नहीं की है उन्हें परिणय सूत्र में बंध जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम बहुत कम उम्र में मां बनने के खिलाफ हैं लेकिन साथ ही महिलाओं को बहुत इंतजार नहीं करना चाहिए जैसा कई करती हैं…ईश्वर ने हमारे शरीर को ऐसा बनाया है कि सभी चीजों के लिए एक उचित उम्र है।”
उक्त टिप्पणी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर सरमा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा कि, “क्या वे किसी प्रकार का स्त्री रोग विशेषज्ञ है?” जबकि एक अन्य यूजर ने सीएम को असम के मुख्य मुद्दों पर ध्यान देने की सलाह दी।
Is he some kind of gynaecologist?
— Gangohi🇮🇳 (@SmallTownerr) January 28, 2023
वहीं, एक यूजर ने कहा, “यह चिकित्सकीय रूप से उचित सलाह है लेकिन आज की दुनिया में व्यावहारिक रूप से असंभव है जहां रहने की लागत अधिक है, एक साथी को ढूंढना असंभव है, शादी से पहले मातृत्व एक टैबू है और जिम्मेदारियां अत्यधिक बोझिल हैं। भारत सरकार को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।”
This is medically sane advice but practically impossible in today’s world where cost of living is high, finding a partner is impossible, motherhood before marriage is a taboo and responsibilities are over burdening. GoI should refrain from making such statements.
— Miss Candid (@MissCandid01) January 28, 2023
Assam CM should focus on core Assam issues than all this
— pratik (@pratikp1313) January 28, 2023
Aaaj Sarma ji Gynae specialist banne hai 🤣
— d@$h 🌐 (@dashman207) January 28, 2023
Bhaaii 30 tak to shaadii hi nahi hoti
— Ghost (@feral_berserker) January 28, 2023
Become a parent only when you’re mentally ready for the responsibility…himanta biswa sarma tumhare baccho ko palne nahi ayega
— Rishi (@rishirichhh) January 28, 2023
If I remember clearly, Modiji plans to raise the marriageable age of women from 18 to 21: a highly applauded decision. But then HBS says the appropriate age for motherhood should start at 22? So basically a girl should graduate,get married, pregnant, have children and thats it?😑
— Dew Berry (@Dewberry_3) January 28, 2023
गौरतलब है कि असम मंत्रिमंडल ने सोमवार को फैसला किया कि जो पुरुष 14 साल से कम उम्र की लड़की से शादी करेंगे उनके खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार 14 से 18 साल उम्र तक की लड़कियों से विवाह करने वालों के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम-2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी इनपुट के साथ)