100 करोड़ टीकाकरण पर कांग्रेस में घमासान; शशि थरूर और पवन खेड़ा आए सामने सामने

    Loading

    नई दिल्ली: देश में आज कोरोना टीकाकरण में नया कीर्तिमान बनाया है। भारत में अबतक 100 करोड़ टीको की खुराक लोगों  की लगाई चुकी है। देश ने हासिल किए इस उपलब्धी पर कांग्रेस का घासमान मचा गया है। वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने इस उपलब्धि का श्रेय जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। वहीं प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सरकार पर हमला बोला है। 

    सरकार को देना पड़ेगा श्रेया 

    थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा, “यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है। आइए सरकार को श्रेय दें। कोरोना की दूसरी लहर के गंभीर कुप्रबंधन और टीकाकरण के आदेशों को विफल करने के बाद, जो इसे रोक सकते थे, सरकार ने अब आंशिक रूप से खुद को भुनाया है। यह अपनी पिछली विफलताओं के लिए जवाबदेह है।”
     

    प्रधानमंत्री देश से मांगे माफ़ी 

    एक तरफ जहां थरूर ने सरकार को श्रेय दिया है, वहीं दूसरी तरफ पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। थरूर के ट्वीट पर जवाब देते हुए खेड़ा ने कहा, “सरकार को श्रेय देना उन लाखों परिवारों का अपमान है जो व्यापक कोविड कुप्रबंधन के बाद के प्रभावों और दुष्प्रभावों से पीड़ित हैं और अभी भी पीड़ित हैं। क्रेडिट मांगने से पहले पीएम को उन परिवारों से माफी मांगनी चाहिए। श्रेय वैज्ञानिकों और चिकित्सा बिरादरी को है।”