महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर अपनों को दें बधाई, भेजें यह खास हिंदी मैसेज, Whatsapp Status, Quotes, फेसबुक ग्रीटिंग्स

    Loading

    नई दिल्ली : आज हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का जन्मदिन है। हर साल 2 अक्टूबर को पुरे देश में महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई जाती है। आजादी की लड़ाई में गांधी की भूमिका अहम रही है। सत्य और अहिंसा की राह पर चलने वाले गांधी जी सबके लिए आदर्श है। गांधीजी ने आज़ादी के लिए आंदोलन किये, अंग्रेजों के नींव को हिलाकर रख दिया और अंग्रेजों ने भारत छोड़ दिया। आज गांधी जी के जयंती उनके याद में मनाई जाती है। 

    इस अवसर पर सभी देश वासी एक-दूसरे को बधाई देते है, इसलिए हम आपके लिए गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) के अवसर पर अपनों को बधाई देने के लिए खास हिंदी मैसेज, वॉट्सऐप स्टेटस, कोट्स, , फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर और फोटो एसएमएस लाए है। 

    अहिंसा का पुजारी,

    सत्य की राह दिखाने वाला।

    ईमान का पाठ पढ़ाने वाला,

    वो बापू लाठी वाला।

    गांधी जयंती की शुभकामनाएं 

     

    एक सत्य, एक अहिंसा,

    दो हैं जिनके हथियार।

    उन हथियारों से ही तो,

    कर दिया हिंदुस्तान आजाद ,

    ऐसे अमर आत्मा को करें मिलकर सलाम

    गांधी जयंती की शुभकामनाएं 

     

    बस जीवन में ये बात याद रखना,

    सच और मेहनत का सदा साथ रखना ।

    बापू तुम्हारे साथ हैं, हर बच्चे के पास हैं,

    सच्चाई जहाँ भी है वहाँ उनका वास है ।

    गांधी जयंती की शुभकामनाएं

     

    खादी मेरी शान है,

    कर्म ही मेरी पूजा हैं।

    सच मेरा करम है,

    और हिंदुस्तान मेरी जान हैं।

    गांधी जयंती की शुभकामनाएं

    इन प्यारे हिंदी मैसेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और फोटो एसएमएस के जरिए आप गांधी जयंती की शुभकामनाएं दें।