
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने रविवार को पवन कुमार बंसल (Pawan Kumar Bansal) की जगह अपने वरिष्ठ नेता अजय माकन (Ajay Makan) को नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। माकन को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का करीबी विश्वासपात्र माना जाता है और कुछ महीने पहले राजस्थान के प्रभारी कांग्रेस महासचिव के पद से इस्तीफा देने के बाद से वह बिना किसी पद के थे।
अजय माकन कोषाध्यक्ष नियुक्त
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष ने अजय माकन को तत्काल प्रभाव से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है।” बयान में कहा गया, ‘‘पार्टी निवर्तमान कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल के योगदान की सराहना करती है।” अहमद पटेल के निधन के बाद बंसल को अंतरिम कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
Congress president Mallikarjun Kharge appoints Ajay Maken as the Treasurer of the AICC with immediate effect. pic.twitter.com/cU3KnI0UIA
— ANI (@ANI) October 1, 2023
राजस्थान प्रदेश के पार्टी प्रभारी थे, लेकिन दिया था इस्तीफा
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले अजय माकन राजस्थान प्रदेश के पार्टी प्रभारी थे, लेकिन सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच खड़े हुए विवाद के बाद उन्होंने बीते नवंबर में पद छोड़ दिया था। अजय माकन ने इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि वह राजस्थान के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी पूरी करने में असमर्थ हैं और पार्टी यहां के लिए दूसरा प्रभारी ढूंढे।
इलेक्शन कमिटी का ऐलान
उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस पार्टी ने सितंबर महीने में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इलेक्शन कमिटी का ऐलान किया था। जिसमें 16 नेताओं को जगह दी गई। इस कमिटी में 16 नेताओं को जगह दी गई थी। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, इस कमिटी में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मदुसुदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी को शामिल किया गया था। इसके अलावा इस कमिटी में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, केजी जॉर्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक, पीएल पुनिया, ओमकार मरकाम और केसी वेणुगोपाल को भी मौका मिला।