Sidhu-Channi Meet : Navjot Singh Sidhu meets CM Charanjit Singh Channi amid internal tension in Punjab
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के मद्देनजर कांग्रेस (Congress List) ने 86 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। यह चुनाव कांग्रेस के लिए साख की लड़ाई बन गया है। क्योंकि पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बगावत कर अपनी पार्टी बनाई है और चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से लड़ेंगे। साथ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब एससी से मैदान में हैं। 

    ज्ञात ह कि पंजाब में सभी 117 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा। जबकि चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में हाल ही में पार्टी में शामिल हुई सोनू सूद की बहन मालविका सूद को मोगा से मैदान में उतारा है।   

    देखें किसे कहां से मिला टिकट-

    ज्ञात हो कि प्रताप सिंह बाजवा कादियान से और गायक सिद्धू मूसेवाला मानसा से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने पंजाब के डिप्टी सीएम – सुखजिंदर रंधावा को डेरा बाबा नानक से और ओम प्रकाश सोनी को अमृतसर सेंट्रल से मैदान में उतारा है। ओम प्रकाश सोनी अमृतसर सेंट्रल और परगट सिंह जालंधर कैंट से इलेक्शन लड़ेंगे।