JAGDISH

Loading

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, CBI ने आज आयनी शनिवार को 1984 सिख दंगों को लेकर नई चार्जशीट दाखिल की है। इसमें 78 साल के कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) का नाम भी अब शामिल किया है। 

वहीं सिख विरोधी दंगों को लेकर CBI अधिकारियों का कहना है पूरे मामले में उनके पास नए सबूत हैं। इन्हीं सबूतों के आधार पर जगदीश टाइटलर के खिलाफ जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

जानकारी दें कि, कुछ दिनों पहले एजेंसी ने टाइटलर की आवाज की रिकॉर्डिंग भी की गई है। दरसल उनपर आरोप है कि 39 साल पहले टाइटलर ने अपने भाषण में दंगाइयों को हत्या के लिए उकसाया था। वहीं यह सैंपल इसलिए लिया गया है ताकि सिख विरोधी दंगों में उनकी भूमिका की स्पष्ट जांच की जा सके। टाइटलर की वॉयस के नमूने की जांच CFSL लैब में भी की जा रही है। लेकिन अब 1984 सिख दंगों की चार्जशीट में उनका नाम आने पर टाइटलर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।