कार्ति चिदंबरम (Photo Credits-ANI Twitter)
कार्ति चिदंबरम (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सीबीआई (CBI) ने हाल ही में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (Congress MP Karti Chidambaram) के आवास सहित कई जगहों पर छापेमारी की थी। इन सब के बीच अब कार्ति चिदंबरम ने आरोप लगाया कि छापेमारी के दौरान सीबीआई ने संसद से जुड़े गोपनीय डाक्यूमेंट्स भी जब्त किये हैं। 

    ज्ञात हो कि कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर सीबीआई पर संसद के विशेषाधिकार को तोड़ने का आरोप लगा दिया है। पूरे मामले को लेकर कार्ति ने लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की है।   

    कार्ति ने अपने पत्र में कहा है कि मैं संसद की सूचना और प्रौद्योगिकी की स्थायी समिति का मेंबर हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने तथाकथित छापेमारी के समय समिति से जुड़े मेरे अत्यधिक गोपनीय और संवेदनशील व्यक्तिगत नोट्स और कागजात को जब्त किया है। उन्होंने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया कि सीबीआई ने उनके ड्राफ्ट नोट्स और उन सवालों को जब्त किया है जो उन्होंने संसद में पूछने के लिए रखे थे।