congress
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: कांग्रेस के सांसद और नेता सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए पेश की गई ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए रविवार की सुबह जंतर मंतर पर ‘सत्याग्रह’ करेंगे। देशभर में युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और कई शहरों व कस्बों से हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई हैं।

    सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के सांसद, उसकी कार्य समिति के सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी 19 जून को सुबह 10 बजे जंतर मंतर पर शुरू होने वाले ‘सत्याग्रह’ में हिस्सा लेंगे। देश में लगातार युवाओं द्वारा अग्निपथ के खिलाफ आंदोलन के बाद कांग्रेस का फैसला सामने आया है। अब राजनीतिक पार्टियां खुल क्र सामने आने लगी हैं।

    पार्टी के एक नेता ने कहा, “यह निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि ‘अग्निपथ’ योजना ने हमारे देश के युवाओं को आक्रोशित कर दिया है और वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रकट कर रहे हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि, हम उनके साथ खड़े रहें। देश में सेना को सविंदा पर भर्ती के खिलाफ हमारा आंदोलन होगा। केंद्र सरकार को अपने इस फैसले को वापस लेना ही पड़ेगा।(एजेंसी)