Traffic started increasing at Mumbai airport, number of flights reached 550
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) (DGSA) ने शुक्रवार को जारी परिपत्र में कहा कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों (international flights) का निलंबन 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।

    इसने कहा, ”हालांकि, सक्षम प्राधिकारी द्वारा मामले के आधार पर चयनित मार्गों पर निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।”

    कोविड महामारी के कारण भारत में कुछ निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 23 मार्च, 2020 से निलंबित हैं। हालांकि, वंदे भारत मिशन के तहत मई 2020 से और चुनिंदा देशों के साथ जुलाई 2020 से द्विपक्षीय ”एयर बबल” व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित की जा रही हैं।

    भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित लगभग 28 देशों के साथ एयर-बबल समझौता किया है। (एजेंसी)