बच्चों का वैक्सीनेशन (Photo Credits-ANI Twitter)
बच्चों का वैक्सीनेशन (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना का तांडव लगातार जारी है। कोविड से संक्रमित मामले लगातार सामने आ रहे हैं। साथ ही ओमीक्रोन (Omicron Updates) ने भी टेंशन बढ़ा रखी है। इन सब के बीच राहत की बात यह है कि आज से 15 से 18 साल तक के बच्चों (Corona Child Vaccination) को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। जानकारी के अनुसार कोविन एप पर रविवार शाम तक बच्चों को टीका लगवाने के मद्देनजर छह लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन किये गए हैं।

    ज्ञात हो कि बच्चों के वैक्सीन को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें भी काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रमुख सचिवों और केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों से बात की है। उन्होंने वैक्सीनेशन के पूरी गाइडलाइन्स का पालन कराने पर जोर दिया है।  

    गौर हो कि बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए पेरेंट्स CoWIN पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन मोबाइल से भी मुमकिन है। साथ ही इस उम्र के लाभार्थी खुद भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे पहले रविवार शाम 7.50 बजे तक 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन के लिए 6.35 लाख सेअधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।