india corona update
FILE- PHOTO

    Loading

    नई दिल्ली: चीन (China) में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। यहां हालात बिगड़ चुके हैं। वहीं भारत (India) में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) के 188 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,77,647 पर पहुंच गई है। इलाजे ले रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 3,468 हो गई है। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 0.14 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत है। 

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) से मिली जानकारी के अनुसार भारत में संक्रमण से अभी तक 5,30,696 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,468 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 47 की वृद्धि दर्ज की गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। 

    आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,34,995 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। देश में अभी तक कुल 4,41,43,483 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

    दूसरी ओर चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है।  हर तरफ मातम पसरा हुआ है। वहां की सरकार ने एक और भ्रमित करने वाला फैसला किया है। जनवरी से कोरोना के आंकड़े रोजाना नहीं, बल्कि माह में सिर्फ एक बार जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही चीन जनवरी से महामारी का स्तर घटाकर ‘बी’ यानी कम खतरनाक कर देगा, जबकि जमीनी हकीकत इससे उलट बताई जा रही है।