Representative Image
Representative Image

    Loading

    आइजोल: मिजोरम में कोविड-19 के 419 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 18,398 हो गई। नए संक्रमितों में 103 कैदी भी शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी कैदी आइजोल स्थित ‘सेंट्रल जेल’ के हैं। 70 बच्चे, छह सुरक्षा कर्मी और दो स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं। 

    आइजोल में अनाथालय एवं पुनर्वास केन्द्र में 16 नए मामले सामने आए हैं। यहां 21 जून को संक्रमण के 528 मामले सामने आए थे। उन्होंने बताया कि आइजोल में सबसे अधिक 299 मामले, लॉन्गतलाई में 52 मामले और कोलासिब में 30 मामले सामने आए। अधिकारी ने कहा कि संक्रमित पाए गए 419 लोगों में से चार ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य 415 लोग संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में संक्रमित पाए गए। 

    राज्य में पिछले 24 घंटे में 3,974 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई और नमूनों के संक्रमित आने की दर सर्वाधिक 10.82 प्रतिशत दर्ज की गई। मिजोरम में अभी 4,413 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 13,900 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से अभी तक 85 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 4.62 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है। 

    मरीजों के ठीक होने की दर 75.50 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.46 प्रतिशत है। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजावमी ने बताया कि राज्य में 4.14 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। (एजेंसी)