30,757 cases of corona infection reported in the country, 541 more patients died
File

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona Updates in India) का कहर पिछले कुछ हफ्तों में अधिक बढ़ गया है। लगातार बढ़ते कोविड के मामलों ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा रखी है। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 37,379 मामले सामने आए हैं। साथ ही 124 लोगों की जान गई है। जबकि ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 1,892 हो गई है। 

    ज्ञात हो कि देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,71,830 पहुंच गई है। साथ ही कोविड की चपेट में आने से चार लाख 82 हजार 17 लोगों की जान गई है। कोरोना के कुल मामलों की संख्या देश में  3,49,60,261 हो गई है। साथ ही   3,43,06,414 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। जबकि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा  1,46,70,18,464 पहुंच गया है। 

    मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 3.24 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.05 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं।

    केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नये स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)