corona
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) की रफ्तार बहुत तेज हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 2,47,417 नए मरीज मिले हैं। देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 17 हजार 531 पहुंच गई है। जबकि कोरोना की डेली पॉजिटिविटी रेट 13.11 फीसदी जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 10.80 प्रतिशत पहुंच गई है। साथ ही 380 लोगों की 24 घंटे के भीतर जान चली गई है। 

    ज्ञात हो कि देश में कोरोना से रिकवरी रेट 95.59 है। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या देश में 5,488 पहुंच गई है। भारत में अब तक 69.73 करोड़ टेस्ट किये गए हैं। जबकि देश में वैक्सीनेशन अभियान के तहत 154.61 करोड़ टीके की खुराक लग चुकी है। देश में सबसे अधिक कोरोना के मामले दर्ज करने वाले टॉप 5 राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। फिर दिल्ली, बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडू का नंबर आता है।  

    गौर हो कि देश में ओमीक्रोन के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में (1281), राजस्थान (645), दिल्ली (546), कर्नाटक (479), केरल (350), बंगाल (294), यूपी (275), गुजरात (236), तमिलनाडु (185) और हरियाणा से 162 केस ओमीक्रोन के मामले रिपोर्ट हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड का इलाज कराकर 84,825 लोग ठीक हुए हैं।