Corona
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: पिछले दिनों संक्रमण के मामले कम होने के बाद, भारत (India) में कोरोना एक बार फिर से हावी होता नज़र आ रहा है। देश में लगातार दूसरे दिन 43 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 43,509 नए कोरोना केस सामने आए हैं और कोरोना की चपेट में आने से 640 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 38,465 लोग ठीक भी हुए हैं।

    स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव केसलोड 4,03,840 है और रिकवरी रेट अब 97.38 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार तक देशभर में 45 करोड़ 7 लाख वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। 28 जुलाई तक जांचे गए कुल नमूने 46,26,29,773 हैं जिनमें 17,28,795 नमूने कल जांचे गए हैं।

    वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 46 करोड़ 26 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं बुधवार को  भारत में कोविड-19 के 43,654 नए मामले सामने आए थे। इस वायरस की चपेट में आए 640 लोगों की बुधवार को जान चली गई थी।