India Corona Updates
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई है। लेकिन खतरा भी टला नहीं है। रोजाना कोविड (COVID-19) से संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच देश में कोरोना के 46 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। जबकि 1 हजार से कम लोगों की जान गई है। इससे पहले रविवार को कोरोना के 50 हजार से अधिक नए मामले दर्ज हुए थे। 

    केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 46 हजार 148 नए मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही 58 हजार से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। जबकि 979 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है। देश में कोरोना से रिकवरी रेट अभी 96.80 फीसदी है। नए मामलों के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,02,79,331 पहुंच गई है।

    भारत में कोरोना का प्रकोप जारी-

    वहीं देश में कोरोना से मौतों की संख्या 3,96,730 हो गई है। जबकि 2,93,09,607 लोग कोविड का अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हुए हैं। देश में मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,72,994 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की 17, 21, 268 वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,36,63,297 पहुंच गया है।