
नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Corona Updates) की रफ्तार धीमी पड़ गई है। हालांकि कोविड-19 (COVID-19) अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। इसी कड़ी में देश में कोरोना के 50 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1358 लोगों की मौत कोविड की चपेट में आने से हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 50 हजार 848 नए केस सामने आए हैं। साथ ही 68 हजार 817 लोग अस्पताल में इलाज के बाद ठीक हुए हैं। 1358 लोगों की जान गई है। देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 3,00,28,709 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 82 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.56% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.67% है।
India reports 50,848 new #COVID19 cases, 68,817 discharges & 1,358 deaths in last 24 hours as per Union Health Ministry
Total cases: 3,00,28,709
Total discharges: 2,89,94,855
Death toll: 3,90,660
Active cases: 6,43,194 pic.twitter.com/DAkwqQXREF— ANI (@ANI) June 23, 2021
वहीं अब तक 2,89,94,855 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं। साथ ही अब तक कोविड की चपेट में आने से 3 लाख 90 हजार 660 लोगों ने दम तोड़ा है। भारत में मौजूदा समय में कोरोना के 6 लाख 43 हजार 194 एक्टिव केस हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की 54,24,374 वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29,46,39,511 पहुंच गया है।