Vaccination Of Children In Mumbai: Maharashtra plans to give corona vaccine to children in schools itself, Health Minister Rajesh Tope said – increasing active cases is worrisome
Representative Pic

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना (Corona Vaccination for Children) की रफ्तार धीमी पड़ गई है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। केंद्र सरकार (Modi Govt) ने देश में 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत सोमवार को ही दी है। केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया के ट्वीट कर बताया था कि 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। ऐसे में कल से बच्चों को वैक्सीन लगने जा रही है। इसके लिए भी कोविन पोर्टल पर ही रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। 

    ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के अनुसार 12 से 14 साल के बच्चों को 16 मार्च 2022 यानि कल से कोविड वैक्सीन लगेगी। इस उम्र के बच्चों को हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन कोर्बीवैक्स (Corbevax) लगेगी। ऐसे में वैक्सीनेशन के लिए भी रजिस्ट्रेशन की वही प्रक्रिया रहेगी। अभिभावकों को कोविन पोर्टल cowin gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। 

    उल्लेखनीय है कि देश में अभी 15 साल से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन ऑन-स्पॉट भी हो रहा है। यही सुविधा 12 से 14 साल के आयु वर्ग के लिए भी रहेगी। बच्चों के वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी के मद्देनजर अभिभावक कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु की हेल्प ले सकते हैं। भारत में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया फ्री है, इसलिए 12 से 14 साल के बच्चों को भी कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।