
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले पिछले वर्ष की तरह फिर से बढ़ने लगे हैं। संक्रमितो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोरोने के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) अलर्ट मोड पर आगई है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक बार फिर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (State Chief Ministers) की बैठक बुलाई है। मिली जानकारी के अनुसार 17 मार्च को आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी कोरोना के बढ़ते मामलों और शुरू टीकाकरण अभियान (Vaccination Program) पर चर्चा करेंगे।
85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 26,291 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आए। इससे पहले 20 दिसंबर को 24 घंटे में 26,624 नए मामले सामने आए थे। नये मामलों में महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु की हिस्सेदारी 78.41 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में हालात बेकाबू
महाराष्ट्र में कोरोना के हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। राज्य में लगातार चौथे दिन 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार सोमवार को राज्य में 15,051 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,29,464 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 48 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52,909 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में राज्य में 10,671 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। इन सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल राज्य में 1,30,547 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के वजह से नागपुर, अमरावती, अकोला, यवतमाल सहीत कई जिलों में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है।
बोर्ड एग्जाम की तारीख बदली
पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य शिक्षा विभाग ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है जो क्रमशः 9 अप्रैल और 22 मार्च से शुरू होने वाली थीं। अब, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी और कक्षा 12 की परीक्षाएं 20 अप्रैल से 24 मई तक होंगी।