Air India
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली. जहाँ बीते गुरूवार कि बड़ी खबर के अनुसार इटली (Italy) से अमृतसर (Amritsar) आई फ्लाइट के 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जी हाँ इटली के मिलान शहर से अमृतसर आई नॉन शेड्यूल्‍ड चार्टर फ्लाइट के 179 में से 125 सदस्‍य कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। ख़बरों के मुताबिक इन संक्रमितों को गुरूनानक देव अस्पताल (Guru Nanak Dev Hospital) में भर्ती कराया गया है। लेकिन अभी आ रही खबर के अनुसार अस्पताल से 13 संक्रमितों के भागने की खबर से बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

    पता हो कि  एयर इंडिया (Air India) की इटली-अमृतसर (Italy Amritsar) उड़ान के 125 यात्री कोरोना ग्रस्त पाए गए थे । वहीं एयर इंडिया के एअरपोर्ट निदेशक वीके सेठ के अनुसार, एयर इंडिया की इटली-अमृतसर उड़ान के 125 यात्रियों ने अमृतसर हवाई अड्डे पर आगमन होने पर और उनका कोविड -19 परीक्षण करने पर उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया । बता दें कि  इस फ्लाइट में कुल 179 यात्री शामिल थे। वहीं एअरपोर्ट पर पहुँचने पर और बाद में कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर इन यात्रियों ने  भयंकर हंगामा मचाया था।  

    दरअसल इन सभी का आरोप था  कि उन्हें जानबूझकर पॉजिटिव बताया गया है। इसके पीछे यात्रियों कि ये दलील थी कि उन्होंने इटली से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई हैं और 72 घंटे पहले की अपनी नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आए थे । वहीं अब मिल रही ख़बरों के अनुसार अमृतसर के गुरूनानक देव अस्पताल 13 संक्रमित भाग निकले हैं, जिनकी पुरजोर तलाश जारी है।