Coronavirus
Representational Pic

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का खतरा अभी टला नहीं है। दूसरी लहर के बाद अब थर्ड वेव (COVID 3rd Wave)  की आशंका जताई जा रही है। इन सब के बीच देश में कोरोना के 40 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने आज सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर 40,134 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। जबकि 422 लोगों की जान गई है। 

    ज्ञात हो कि भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड का इलाज कराकर 36 हजार 946 लोग ठीक हुए हैं। साथ ही 422 मरीजों ने दम तोड़ा है। देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,16,95,958 पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि अब तक 3,08,57,467 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 97.35% है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.81% है।

    वहीं देश में कोरोना की चपेट में आने से मरने वाले मरीजों की संख्या 4 लाख 24 हजार 773 पहुंच गई है। मौजूदा समय में कोरोना के 4,13,718 एक्टिव केस हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में कोविड की 17,06,598 वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,22,23,639 पहुंच गया है। इससे पहले रविवार को कोरोना के 41 हजार 831 नए केस सामने आए थे। साथ ही 541 लोगों की जान चली गई थी।