भारत में कोरोना का फिर तांडव शुरू, 24 घंटे के भीतर सामने आए 45,352 नए केस; केरल की स्थिति सबसे खराब

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Outbreaks) का तांडव फिर शुरू हो गया है। जिसके चलते तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) का खतरा अब बढ़ गया है। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड (COVID-19 Pandemic) के 45 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले गुरूवार को 47 हजार से अधिक नए केस दर्ज हुए हैं। केरल में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। 

    गौर हो कि पिछले 24 घंटे के भीतर भारत में कोरोना के 45,352 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 366 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से हुई है। राहत की बात यह है कि 34 हजार 791 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। देश में कोविड के कुल मामलों की संख्या 3,29,03,289 पहुंच गई है। देश में मौजूदा समय में कोरोना के 3,99,778 एक्टिव केस हैं। 

    भारत में तीसरी लहर का खतरा बढ़ा, केरल की स्थिति खराब-

    वहीं भारत में अब तक कोविड का इलाज कराकर 3,20,63,616 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोविड के चलते 4,39,895 लोगों की मौत हुई है। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी देश में 67,09,59,968 पहुंच गया है। स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 1.22 फीसदी हैं। जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.72% है और रिकवरी रेट 97.45% है।

    उल्लेखनीय है कि देश में सबसे अधिक मामले केरल से आ रहे हैं। सूबे में गुरुवार को कोरोना के 32 हजार 97 नए मामले दर्ज हुए हैं। केरल में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41 लाख 22 हजार 133 हो गई है। साथ ही मरने वालों की संख्या 21 हजार 149 है। केरल में कोरोना संक्रमण दर 18 फीसदी से अधिक है।