vaccination
Representative Image

    Loading

    नई दिल्ली: भारत (India) में सोमवार को एक दिन में अब तक सबसे अधिक करीब 30 लाख लोगों को कोविड-19 टीके (COVID-19 Vaccination) लगाए गए। इसके साथ ही देश में लगाए जा चुके टीकों की कुल संख्या 3,29,47,432 हो गई है। 

    केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि 15 दिन के अंदर 60 साल से अधिक आयु के एक करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं। सुबह सात बजे तक संकलित आंकड़ों के अनुसार, 15 मार्च को 24 घंटे के दौरान 30,39,394 लाभार्थियों को टीकों की पहली जबकि 4,12,295 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। 

    मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 3,29,47,432 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से पहली खुराक के तौर पर  2,70,79,484 जबकि दूसरी खुराक के रूप में 58,67,948 टीके लगाए गए हैं।