
नई दिल्ली: भारत में 1,675 और लोगों के कोरोना वायरस (Corona Updates in India) से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,40,068 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या मामूली बढ़त के साथ 14,841 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से 31 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,490 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत रह गई है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक, देश में दैनिक संक्रमण दर 0.41 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.49 प्रतिशत है।
#COVID19 | India reports 1,675 fresh cases, 1,635 recoveries, and 31 deaths in the last 24 hours.
Total active cases are 14,841. Daily positivity rate 0.41% pic.twitter.com/gQZNy46RWa
— ANI (@ANI) May 24, 2022
वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,00,737 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 192.52 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।