Vaccination Of Children In Mumbai: Maharashtra plans to give corona vaccine to children in schools itself, Health Minister Rajesh Tope said – increasing active cases is worrisome
Representative Pic

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का तांडव लगातार जारी है। इस वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। यही कारण है कि कोविड (COVID-19) की इस जंग में भारत ने एक कदम आगे बढ़ा दिया है। देश में तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) शुरू हो रहा है। इसके लिए भी बच्चों को भी CoWIN  प्लेटफॉर्म पर ही रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। यह रजिस्ट्रेशन एक जनवरी से शुरू होगा। 

    ज्ञात हो कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉ. आरएस शर्मा ने कहा कि 1 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चे वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें CoWIN पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें 10वीं कक्षा की मार्कशीट लगानी पड़ेगी। उनका कहना है कि कई बच्चों के पास आधार या दूसरा आईडी अक्सर नहीं होता है इसलिए वह मार्कशीट लगा सकते है। मार्कशीट का विकल्प जोड़ा गया है। 

    गौरतलब है कि इससे पहले 25 दिसंबर को पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन शुरू करने की घोषणा की थी। देश में 15 से 18 साल के बच्चों की संख्या सात से आठ करोड़ है। इन्हें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डोज दी जाने वाली है।

    बच्चों को मौजूदा सेंटर्स पर है वैक्सीन लगेगी या फिर अलग से। इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसा भी हो सकता है कि स्कूलों में वैक्सीनेशन का इंतजाम कर दिया जाए। हालांकि इसे लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है।