
नई दिल्ली. दोपहर की बड़ी खबर के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर पर कुछ खतरनाक शरारती तत्वों ने हमला बोल दिया। इस बाबत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने किया है।
दरअसल मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर उक्त मामले की जानकारी दी है। आज मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं। इसके साथ ही गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए हैं। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया इस हमले का जिम्मेदार BJPको बताया।
बीजेपी के गुंडे CM @ArvindKejriwal जी के घर पर तोड़फोड़ करते रहे. बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई. https://t.co/oSFc2kWaDC
— Manish Sisodia (@msisodia) March 30, 2022
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर को कुछ असामाजिक तत्वों ने अपना निशाना बनाते हुए हमला कर दिया, जिसकी जानकारी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर हमला करते हुए बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ डाले। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।