
नई दिल्ली : दिल्ली (Delhi) के रोहिणी सेक्टर 17 (Rohini Sector 17) स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (Cyber Crime Police Station) में आग (Fire) लग गई है। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। आग इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर लगी है। आग बुझाने का कार्य जारी है।
दमकल की गाड़ियां मौजूद
दिल्ली अग्निशमन सेवा से मिली जानकरी के अनुसार, आग लगने की सूचना दोपहर करीब तीन बजे मिली। इसके बाद ही 5 दमकल की गाड़ियों को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
A fire broke out at Cyber Crime Police Station in Rohini Sector 17, Delhi today. 5 fire tenders were sent to the spot. Some documents and office records gutted in fire: Delhi Fire Service pic.twitter.com/Bz7DDuxtYD
— ANI (@ANI) March 15, 2023
आग लगने का कारण ज्ञात नहीं
जानकारी के मुताबिक, आग बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर लगी। पुलिस स्टेशन में आग लगने की सूचना मिलते ही वहां मौजूद कर्मियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस स्टेशन में रखे कुछ दस्तावेज और अन्य सामग्री में आग लग गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।