Delhi Budget 2022
Photo Credit - ANI

    Loading

    मुंबई : दिल्ली (Delhi) के उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को विधानसभा (Assembly) में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। मनीष सिसोदिया ने शनिवार को विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि दिल्ली में पिछले सात वर्ष में 1.78 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलीं, जिनमें से 51,307 लोगों को स्थायी नौकरियां मिलीं। सिसोदिया ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का लगातार आठवां बजट है और यह ‘रोजगार बजट’ है।

    उन्होंने कहा, मैं रोजगार सृजन और लोगों को कोविड-19 के प्रभाव से राहत देने का एजेंडा लेकर आया हूं। मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में कहा कि कोविड​​-19 महामारी के शुरू होने के बाद से दिल्ली में निजी क्षेत्र ने 10 लाख से अधिक नौकरियां पैदा की हैं। इसके अलावा बजट के दौरान उन्होंने कहा,  2022-23 के लिए बजट आवंटन 75,800 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट आवंटन 69,000 करोड़ रुपये था।

    2022-23 के लिए बजट आवंटन पिछले वर्ष की तुलना में 9.86 प्रतिशत अधिक है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार का यह लगातार आठवां बजट है। सिसोदिया ने कहा कि 2022-23 का बजट ‘रोजगार बजट’ है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से 2.7 प्रतिशत अधिक है। (एजेंसी)