
नई दिल्ली. जहां एक तरफ आज मीडिया में खबर चली कि ‘आप’ के नेता और सांसद राघव चड्ढा का नाम दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से दाखिल दूसरी चार्जशीट में शामिल होने की खबर चली थी। वहीं अब इस खबर पर राघव चड्ढा ने अपनी आपत्ति जताई है और इसे उनके खिलाफ साज़िश कारार दिया है।
#WATCH | The news is false and fabricated. I am neither named as accused nor as suspect, or witness in any ED complaint. It’s propaganda to harm my reputation and credibility: AAP MP Raghav Chadha https://t.co/nLYuwQDNiu pic.twitter.com/A5ROd8alry
— ANI (@ANI) May 2, 2023
इस बार सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर बताया कि, न्यूज रिपोर्ट में मुझे ED की ओर से आरोपी के रूप में नामित किए जाने की खबर चल रही है, जो कि पूरी तरह से गलत और दुर्भावनापूर्ण हैं। मैं मीडिया से इस तरह की दुर्भावनापूर्ण रिपोर्टिंग से बचने और एक सफाई देने करने का अनुरोध करता हूं। ऐसा नहीं होने पर मुझे कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
राघव चड्ढा कि पर्सनल लीफे की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 13 मई को नई दिल्ली में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक दूसरे से सगाई करेंगे।हालांकि अब तक परिणीति चोपड़ा या राघव चड्ढा की ओर से इंगेजमेंट की इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।