delhi-fire
Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली. सुबह बड़ी खबर के अनुसार दिल्ली (Delhi Fire) के भलस्वा लैंडफिल साइट में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई है। वहीं फिलहाल फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही है। 

    इधर दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार शुरुआत में सिर्फ धुआं था, आग नहीं लगी थी। वहीं हवा चलने से आग ज्यादा फैली है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पहली प्राथमिकता आग को रिहायशी इलाकों में फैलने से रोकना है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में लगी है।

    वहीं आग लगने की खबर मिलते ही तुरंत दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थी। बताया जा रहा है कियह आग कूड़े के ढ़ेर में लगी थी और बहुत दूर तक फैल गई थी। वहीं मिली जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि घटनास्थल पर अभी भी दमकल विभाग की गाड़ियां मौज़ूद हैं।

    दमकल विभाग को मंगलवार शाम करीब 5:47 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इधर आग लगने की वजह से आसपास के लोगों की जान का खतरा पैदा हो गया था। वहीं आग फैलने का डर बना हुआ था। यह बहुत दूर तक फैल चुकी थी। कई किलोमीटर दूर तक इसका धुंआ देखा गया है।