burn
Representational Image

    Loading

    नयी दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार दिल्ली(Delhi) के पीरागढ़ी चौक (Peeragarhi Chowk) इलाके के एक गोदाम में आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं। फिलहाल अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना में पूरी रिपोर्ट का इन्तजार है।

    दरअसल दिल्ली के पीरागढ़ी चौक इलाके के एक गोदाम में आज यानी रविवार को भीषण आग लग गई है। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। दमकल की 15 गाड़ियां फिलहाल मौके परहैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    गौरतलब है है इसके पहले भी 16 जुलाई को 2021 को पीरागढ़ी चौक में ही एक एक जुटे फैक्ट्री की गोदाम में आग लग गयी थी। इस गोदाम से जूते की ऑनलाइन सेल की जाती थी। 21 जून को आग के दौरान दमकल की 35 गाड़िय़ों ने 48 घंटे में आग पर काबू पाया था। इस दौरान पता चला कि आग में यहां काम करने वाले 12 मजदूर फंस गए थे। उक्त जूते के गोदाम में लगी आग के मामले में फरार गोदाम मालिक पंकज गर्ग ने इसके बाद पश्चिम विहार थाने में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था।