JNU
Pic: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार दिल्ली के JNU के पास सड़क और आसपास के इलाकों में भगवा झंडे और हिंदू सेना की ओर से कुछ बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। जिनमे ‘भगवा जेएनयू’ लिखा हुआ है। इस बाबत दिल्ली पुलिस का कहना है कि हाल की घटनाओं को देखते हुए इन्हें तुरंत ही अब हटा दिया गया है। साथ ही फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

    वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से बयान जारी कर बताया  गया है कि आज सुबह पता चला है कि JNU के पास सड़क और आसपास के इलाकों में कुछ झंडे और बैनर भी लगाए गए हैं। साथ ही हाल की घटनाओं को देखते हुए इन्हें तुरंत वहां से हटा दिया गया और उचित कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

    अब जहाँ एक तरफ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर के पास के इलाकों में भगवा झंडे और पोस्टर लगाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई का वादा किया है। वहीं ‘हिंदू सेना’ जो कथित रूप से इस कार्य के पीछे है ने JNU में ‘भगवा’ (भगवा ध्वज) का अपमान करने पर कड़ी कार्रवाई की धमकी दी है। साथ ही हिंदू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने कहा कि JNU में ‘भगवा’ का अपमान होने पर संगठन किसी भी हद तक जा सकता है।

    इधर वसंतकुंज(नार्थ) पुलिस ने JNU मारपीट मामले में बीते गुरुवार को 11 छात्रों से पूछताछ की है। जिनमे से 8 छात्र वामपंथी संगठनों के हैं,जबकि 3 छात्र ABVP के हैं। इन छात्रों ने पूछताछ में एक-दूसरे पर बड़े संगीन आरोप लगाए हैं। वहीं  पुलिस ने अब दोनों संगठनों के छात्रों से मारपीट की वायरल हो रही वीडियो की ओरिजनल कॉपी मांगी है। दिल्ली पुलिस JNU प्रशासन को कावेरी हॉस्टल के स्टाफ से पूछताछ करने के लिए आज यानी शुक्रवार को एक फॉर्मल लैटर भी लिखने जा रही है।