satyendar-jain
Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली. आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की याचिका को खारिज कर दी है। दरअसल आज स्पेशल जज विकास ढुल (Vikas Dhool) ने सत्येंद्र जैन की ओर से उनके धार्मिक उपवास पर रहने के चलते विशेष भोजन की मांग की थी। वहीं आज सत्येंद्र जैन को उनके धार्मिक उपवास के अनुसार जेल में खाना उपलब्ध कराने की भी मांग की गई थी।

    गौरतलब है कि, इस पर फैसला शुक्रवार को ही आना था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते अदालत ने फैसला शनिवार को सुनाने का पाना इरादा जताया था। शनिवार को कोर्ट ने सुनवाई के बाद सत्येंद्र जैन की याचिका खारिज कर दी है। 

    पता हो कि, डाइट में बदलाव को लेकर कोर्ट में सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक वीडियो भी पेश किया था। तब इस वीडियों में सत्येंद्र जैन को फल और सलाद खाते देखा जा सकता था। इस वीडियो को लेकर सत्येंद्र जैन के अधिवक्ता कोर्ट से कहा था कि जिस फल को वीडियो में दर्शाया जा रहा है। वह जैन ने खुद के खर्चे से खरीदा था।