आप विधायक अमानतुल्लाह खान (Photo Credits-ANI Twitter)
आप विधायक अमानतुल्लाह खान (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: वक्फ बोर्ड केस  (Delhi Waqf Board)  में कर्मचारियों की नियुक्तियों को लेकर अनियमितता के मामले में एसीबी  (ACB)  ने अदालत में कहा कि, उन्हें कौसर इमरान सिद्दीकी उर्फ लड्डन के हस्तलेखन के नमूने की जरूरत है। पता हो कि, एंटी करप्शन ब्यूरो ने  लड्डन को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया था, उन्होंने बताया कि, वह अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan)का फंड मैनेजर है। अदालत ने लड्डन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

    इससे पहले, इसी मामले में आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को जमानत दे दी। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने अमानतुल्लाह खान को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा करने के आदेश दिया था।

    उल्लेखनीय है कि, एंटी करप्शन ब्यूरो ने अनियमितता मामले में 16 सितंबर को पूछताछ और छापेमारी के बाद खान समेत अन्य को गिरफ्तार किया था। साथ ही खान के सहयोगियों के पास से 2 अवैध हथियार, कारतूस और 24 लाख रुपये बरामद किए थे।