election
File Photo

Loading

कोलकाता.  पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार अभी से शुरू हो गया है। इस बीच, उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन (Sudeep Jain) ने पूरे राज्य की चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बृहस्पतिवार को यहां जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की।

पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी के करीबी सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात को कोलकाता पहुंचे जैन अगले दो दिनों तक सरकार के अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। माना जा रहा है कि वह स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सुरक्षा उपायों की जरूरत संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सके। उल्लेखनीय है कि इससे पहले विपक्षी भाजपा ने दावा किया था कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव राज्य प्रशासन के अधीन नहीं हो सकता है और इसलिए चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की जानी चाहिए। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वह भावी हार का बहाना ढूंढ रही है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं।