
नई दिल्ली: डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एयर विस्तारा (Air Vistara) पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। यह फाइन पिछले साल अक्तूबर महीने में एयरलाइन की ओर से नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए लगाया था। इसको लेकर कंपनी पर कार्रवाई की गई थी। डीजीसीए का कहना है कि एयरलाइन ने जुर्माने (fine) का भुगतान कर दिया है।
डीजीसीए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एयरलाइंस एयर विस्तारा पर 70 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई सीमित उड़ान सेवाओं वाले क्षेत्र नार्थ-ईस्ट में जरूरी उड़ानों से कम उड़ान सेवाओं का संचालन करने के लिए लिया गया। यह फाइन पिछले साल अक्तूबर महीने में एयरलाइन की ओर से नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए लगाया गया था। अब एयरलाइन ने जुर्माने का भुगतान कर दिया है।
DGCA had imposed a Rs 70 lakh fine on Air Vistara for not operating minimum number of mandated flights to underserved areas of country's northeast. The fine was imposed in Oct last yr for not complying with rules. Airline paid the fine: DGCA(Directorate General of Civil Aviation) pic.twitter.com/7zVF0zNu5u
— ANI (@ANI) February 6, 2023
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयर विस्तारा पर देश के पूर्वोत्तर के कम सेवा वाले क्षेत्रों के लिए अनिवार्य उड़ानों की न्यूनतम संख्या का संचालन नहीं करने के लिए 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। यह जुर्माना पिछले साल अक्टूबर में नियमों का पालन नहीं करने पर लगाया गया था। एयरलाइन ने जुर्माना अदा किया।