Taking away the copy of the statement from the hands of the minister, waving its pieces in the air is an attack on parliamentary democracy: Naidu

    Loading

    नई दिल्ली: राज्यसभा (Rajya Sabha) में सभापति एम वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा उत्सव को विरासत का दर्जा दिए जाने के लिए शुक्रवार को देशवासियों को बधाई दी।

    नायडू ने सुबह उच्च सदन की बैठक होने पर इसका जिक्र किया। यूनेस्को ने कोलकाता के दुर्गा पूजा को ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ सूची में शामिल किया है।  नायडू ने इसके लिए देशवासियों को बधाई दी और कहा कि लोगों ने न सिर्फ पीढ़ियों से इस परंपरा को बनाए रखा बल्कि बदलते समय के अनुसार इसे प्रासंगिक भी बनाया। 

    यूनेस्को ने धर्म और कला के ‘पब्लिक परफॉर्मेंस’ के सबसे अच्छे उदाहरण के साथ-साथ सहयोगी कलाकारों और डिजाइनरों के लिए एक बड़े मौके को लेकर दुर्गा पूजा की सराहना की है। यूनेस्को ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान वर्ग, धर्म और जातीयता का विभाजन टूट जाता है।