Strong earthquake tremors in Gujarat's Rajkot of 3.4 magnitude

    Loading

    नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में शनिवार को भूकंप (Earthquake) के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी (National Institute of Seismology) के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के पांगिन के करीब भूकंप आया है। बताया जा रहा है कि, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है। बता दें कि, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, यह भूकंप आज यानी शनिवार सुबह 10:11 बजे आया है। 

    इससे करीब 5 दिन पहले भी अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग से करीब 70 किमी उत्तर-पश्चिम में दोपहर 3:06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 रही थी। 

    शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पांगिन से 237km उत्तर में आया। एक सप्ताह में अरुणाचल प्रदेश में लगातार दो बार आए भूकंप से लोग दहशत में हैं। हालांकि फिलहाल इस भूकंप में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।